काफी लोग जो MG Hector खरीदना चाहते थे वे नहीं खरीद पाए. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो अब आपके पास मौका है इसे खरीदने का.

अक्टूबर में फिर शुरू होगी MG Hector की बुकिंग, मांग के चलते कंपनी ने लगा दी थी रोक

Image result for mg hector
एक तरफ तो देश में ऑटो सेक्टर में मंदी की बात चल रही है, वहीं दूसरी तरफ MG Hector की इतनी ज्यादा बुकिंग हुई कि कंपनी को प्री-बुकिंग बंद करनी पड़ी. लॉन्च होने के बाद कंपनी को 28,000 से ज्यादा कारों की बुकिंग मिल गई जिसके बाद कंपनी ने बुकिंग पर रोक लगा दी थी. काफी लोग जो MG Hector खरीदना चाहते थे वे नहीं खरीद पाए. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो अब आपके पास मौका है इसे खरीदने का. दरअसल, कंपनी फेस्टिवल सीजन से पहले अक्टूबर में इस कार के लिए बुकिंग्स ओपन करने जा रही है. यानी अगर आप अभी तक यह कार नहीं खरीद सके हैं तो अगले महीने आप इस कार की बुकिंग कर सकेंगे.
Image result for mg hector
क्या हैं खूबियां-एमजी हेक्टर कीमत के हिसाब से काफी बेहतर गाड़ी है. इसमें इंजन के तीन विकल्प मौजूद हैं- पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड और डीजल. इसका 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसका डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी उपलब्ध है. हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही इंजनों में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है.
सेफ्टी का रखा गया है विशेष ख्याल-
हेक्टर एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं. स्मार्ट वेरियंट में 4 एयरबैग्स और शार्प में 6 एयरबैग्स हैं.

जून में हुई थी लॉन्च-इसे 27 जून को लॉन्च किया गया था. यह भारतीय बाजार में एमजी मोटर की पहली कार है. हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है. यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है. हेक्टर अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है. इसकी कीमत 12.18 लाख से 16.88 लाख रुपये से बीच है. मार्केट में इसकी टक्कर टाटा हैरियर, जीप कंपस, ह्यूंदै क्रेटा और किआ मोटर्स की आने वाली सेल्टॉस जैसी एसयूवी से है.

Comments