SAAHO - THE MOVIE

Film बाहुबली पार्ट 1  और 2  से सबके  दिलोंपे राज करनेवाले साउथ मूवी के सुपरस्टार 'प्रभास ' और बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर की आनेवाली फिल्म SAAHO  इन दिनों काफी चर्चा में है। बाहुबली पार्ट १ और २ की सफलताके बाद SAAHO सुपरस्टार प्रभास की दूसरी Big Budget फिल्म है जो पहले टीज़र  से ही काफी सुर्खिया बटोर रही है। यह फिल्म को तमिल।,तेलुगु ,हिंदी और इंग्लिश में रिलीज किया जा सकता है। 


सुत्रोंकी मानेतो इस फिल्म साउथ के साथ साथ बॉलीवुड के एक्टर Jackie Shroff , Neil Nitin Mukesh, Mahesh Manjrekar, Mandira Bedi का भी किरदार नजर आ सकता है। 


इस Big Budget मूवी खासियत मने तो इसमें थ्रिलर ,Action के साथ साथ VFX का काफी सारा प्रयोग किया गया है , इंडियन फैन का पसंद को ध्यान में रखके इस फिल्माया गया है।
इस फिल्म को इंडिया के साथ साथ दूसरे देशोमे भी शूट किया गया है Austria के काफी सारे लोकेसन पे SAAHO को शूट किया है इसी लोकेशन पे 2017 में आई 'सलमान खान 'की "टाइगर जिन्दा हे " मूवी की शूटिंग हुई थी।

इस फिल्म रिलीज DATE 30 A UGUST 2019 है देखते है यह मूवी क्या पुराने मूवी रिकॉर्ड तोड़ पाती है और लोगोकी पसंद में किस तारा खरी उतरती है 

Comments