लॉन्च हुआ Jio Giga Fiber- ऐसे कराएं तुरंत रजिस्ट्रेशन-WhatsApp पर Message भेजकर करे Book - Read Full Deatils
जियो फ़ाइबर की एंट्री से क्या भारत में ब्रॉडबैंड बेहद सस्ता हो जाएगा?
जियो ने गुरुवार को भारत में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च की जिससे भारत के उभरते हुए इंटरनेट और स्ट्रीमिंग उद्योग में उलट-पुलट होने की संभावना है.
'जियो फ़ाइबर' की सालाना योजनाओं में मुफ़्त टीवी, सेट-टॉप बॉक्स और प्रीमियम स्ट्रीमिंग सेवाएं दी गई हैं.
100 एमबीपीएस से 1जीबीपीएस तक की स्पीड के लिए टेलिकॉम दिग्गज रिलायंस 700 रुपये से 10,000 रुपये प्रति महीने का शुल्क लेगी.
लॉन्च हुआ Jio Giga Fiber; ऐसे कराएं तुरंत रजिस्ट्रेशन; यहां पढ़ें सारी डिटेल्स
रिलायंस जियो गीगा फाइबर (Jio Giga Fiber) लॉन्च हो चुका है। रिलायंस जियो करीब 1600 शहरों में अपनी यह सर्विस देगा. जियो गीगा फाइबर प्लान 699 रुपये से शुरू है.
रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के तहत शुरुआत ग्राहकों को सालाना पैकेज लेने पर फ्री सेट टॉप बॉक्स और LED टीवी देने का ऑफर कर रहा है. जियो का दावा है कि वह 100 Mbps की गीगा सर्विस लेकर आएगा.
मासिक प्लान्स -
प्रतिमाह प्लान कीमत/ स्पीड/ FUP अंतर्गत डेटा+मुफ्त डेटा
1) ब्रॉन्ज प्लान : 699 रूपये/ 100Mbps/ 100GB+50GB
2) सिल्वर प्लान : 849 रूपये/ 100Mbps/ 200GB+200GB
3) गोल्ड प्लान : 1,299 रूपये/ 250Mbps/ 500GB+250GB
4) डायमंड प्लान : 2,499 रूपये/ 500Mbps/1250GB+250GB
5) प्लेटिनम प्लान : 3,999 रूपये/ 1Gbps/2500GB
6) टाइटेनियम प्लान : 8,499 रूपये/ 1Gbps/5000GB
जियोफाइबर के लिए कैसे करें अप्लाई -
● www.jio.com पर जाएं या MyJio ऐप डाउनलोड करें.
● जियो फाइबर सेवाओं के लिए पंजीकरण करें। अपना नाम, पता, जानकारी डालें.
● यदि जियो फाइबर आपके क्षेत्र में उपलब्ध होगा, तो हमारी कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे.
बता दें कि जियो गीगाफाइबर कनेक्शन लेने के लिए आपको आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी प्रूफ और एड्रेस के लिए वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक प्रूफ उपलब्ध कराना होगा.
शुरुआत के दो महीने में मुफ्त सर्विस
एक रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत के दो महीने में जियो फाइबर कनेक्शन यूजर्स को बिल्कुल मुफ्त मिल सकता है. जियो ने फाइबर सर्विस के लिए 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन मिलने का दावा किया है.
जियो देगा 9 सर्विस -
1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)
2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग
3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स
5. गेमिंग
6. होम नेटवर्किंग
7. डिवाइस सिक्योरिटी
8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव
9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म
लंबी अवधि के प्लान्स -
● JioFiber में उपयोगकर्ताओं के पास 3, 6 और 12 महीने के प्लान्स होंगे.
● बैंक टाई-अप के माध्यम से, जियो आकर्षक EMI योजनाएं प्रदान करेगा, जिससे ग्राहकों को केवल मासिक ईएमआई का भुगतान करके वार्षिक योजनाओं का लाभ प्राप्त होता रहेगा.
जियो फाइबर वेलकम ऑफर -
JioForever वार्षिक योजना के साथ ग्राहकों के ये फायदे मिलेंगे.. जियो फॉरएवर सालाना प्लान लेने वालों को HD/4K LED टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री मिलना शामिल है.
● जियो होम गेटवे
● जियो 4K सेट टॉप बॉक्स
● टेलीविज़न सेट (गोल्ड प्लान और उससे ऊपर के प्लान के साथ)
● अपने पसंदीदा ओटीटी एप्लिकेशन की सदस्यता
● असीमित वॉयस और डेटा
मौजूदा ग्राहकों के लिए :
● जियो आपकी सेवाओं के अपग्रेड के लिए आपसे संपर्क करेगा.
● MyJio ऐप डाउनलोड करें, क्योंकि उपयोगकर्ताओं के साथ सभी संपर्क और संचार MyJio ऐप पर होंगे.
● अपनी पसंद के मासिक / त्रैमासिक / वार्षिक योजना के साथ रिचार्ज करने पर, हर JioFiber उपयोगकर्ता को सभी सेवाओं के साथ सेट टॉप बॉक्स मिलेगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क
● व्हाट्सएप पर 70008-70008 पर "HELLO" मैसेज भेंजे.
● संदेश भेजने से पहले आपको अपने कॉंटेक्ट्स में 70008-70008 नंबर जोड़ना पड़ सकता है.
जैसा कि रिलायंस की किसी भी नई सेवा के साथ देखने को मिलता रहा है है, जियो फ़ाइबर ने भी 5 सितंबर को अपने लॉन्च से पहले ही सुर्खियां बटोर ली थीं.
अगस्त में मुकेश अंबानी की घोषणा ने टेलिकॉम सेक्टर को हिलाकर रख दिया था. आनन फ़ानन में कई प्रतिस्पर्धी टेलिकॉम ऑपरेटर इससे मुक़ाबले के लिए ऑफ़र्स ले आए.
सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी एयरटेल ने जियो फ़ाइबर के लॉन्च से पहले Xstream नाम के एक डिजिटल इंटरटेनमेंट सर्विस शुरू की.
जैसी कि अपेक्षा थी, अंबानी ने ठीक वैसी ही योजनाओं और सुविधाओं की घोषणा जो बेहद लुभावनी हैं. यह भी तय था कि इसके लिए ग्राहकों को लंबी अवधि के लिए मुफ़्त ट्रायल ऑफर भी दिया जाएगा.
इस ट्रॉयल अवधि के दौरान 'जियो फ़ाइबर प्रिव्यू ऑफर' में विभिन्न जियो एप्स के साथ 100 एमबीपीएस का जियो कनेक्शन मुफ़्त है.
100 जीबी डेटा मिलेगा, लेकिन जो यूजर इसे ख़त्म कर लेते हैं उन्हें 40 जीबी का ऑनलाइन टॉप-अप दिया जाएगा. यह टॉप-अप 24 बार दिया जाएगा. यानी कुल मिलाकर 1000 जीबी से अधिक डेटा मुफ़्त मिलेगा.
सब्स्क्राइब करने वाले ग्राहकों से राउटर के लिए 2,500 रुपये लिए जाएंगे जो रिफ़ंडेबल होंगे.
प्रीमियम प्लान की तो और भी लुभावनी योजना है. इसे लेने वाले ग्राहकों को एचडी या एलईडी टीवी सेट और 4के (अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन) सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा, जिसकी मदद से आप ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.
जियो की इन सेवाओं के लिए अब तक क़रीब 1.5 करोड़ ग्राहकों ने पंजीकरण करवा लिया है.
रिलायंस ने समूचे भारत के 1,600 शहरों में दो करोड़ परिवारों और डेढ़ करोड़ बिज़नेस संस्थानों में जियो फाइबर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
Comments
Post a Comment