Reliance ने लॉन्च किया JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस, 699 रुपये से शुरू होगा प्लान

मुंबई, 5 सितंबर 2019: Reliance ने अपनी जियो फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है. जियो फाइबर को लॉन्च करने की घोषणा 12 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में की गई थी. जियो फाइबर का कनेक्शन पाने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
>>दुनिया की सबसे मोबाइल डेटा नेटवर्क ने जियो फाइबर के लॉन्च की घोषणा कर दी है. यह सर्विस देश के 1600 शहरो में लॉन्च करने की योजना है. अभी भारत में औसत फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस 25Mbps है. यहां तक कि अमेरिका में जो कि काफी विकसित अर्थव्यवस्था है वहां भी यह 90Mbps है. लेकिन जियो फाइबर सौ प्रतिशत फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है जो कि 100Mbps से शुरू होकर 1 Gbps तक जाएगी.
>>यही नहीं कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर लेने वाले ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर के तहत कई फ्रीबीज देने का ऐलान किया है. जियो फाइबर सेवा के तहत ग्राहकों को को सबसे कम 699 रुपए का प्लान मिलेगा. वहीं सबसे अधिक 8499 रुपए का प्लान है. 699 रुपए के प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी. इसमें 100 जीबी डेटा के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा।.इसके अलावा भारत में कहीं भी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
>>जियो फाइबर 699 वाले प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी. इस अलावा वैलिडिटी पीरियड में यूजर्स को 100 जीबी और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में पूरे भारत में कहीं भी वॉइस कॉलिंग फ्री मिलेगी. टीवी वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेंसिंग (1200 रुपए प्रति वर्ष) पर मिलेगी.
>>अगर आपके दिमाग में आ रहा है कि मंथली जियो फाइबर डेटा प्लान खत्म होने पर क्या होगा? तो हम आपको बता दें कि अगर महीना खत्म होने से पहले आपका जियो फाइबर डाटा प्लान खत्म हो जाता है तो आप अतिरिक्त 40GB डाटा का बूस्टर प्लान रिचार्ज कर सकते हैं.
>>अगर पायलट प्रोग्राम के तहत आप जियो फाइबर का इस्तेमाल कर रहे थे तो आपको अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी.
JIOFIBER सर्विस से जुड़ी सेवाएं:
1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)
2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग
3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स
5. गेमिंग
6. होम नेटवर्किंग
7. डिवाइस सिक्योरिटी
8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव
9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म
>> जियो द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, जियो फाइबर के साथ जियो 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा, जो सिर्फ आपके पारंपरिक ट्रेडिशनल केबल का काम नहीं करेगा, बल्कि इस पर आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉडियो कॉलिंग, एप्स का एक्सेस, ऑनलाइन गेमिंग आदि फीचर मिलेंगे.
Comments
Post a Comment