Whatsapp पर Google Assistant से कर सकेंगे विडियो कॉल!
Google पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. अब यूज़र्स गूगल असिस्टेंट के जरिए सीधे वॉट्सऐप विडियो कॉल कर सकेंगे.
देना होगा ये कमांड!
यानी अब यूज़र्स 'Hey Google' के साथ 'Whatsapp Video (साथ में कॉन्टैक्ट का नाम)' बोलकर विडियो कॉल कर सकते हैं. गौरतलब है कि Google Assistant थर्ड पार्टी चैटिंग ऐप्स के माध्यम से मेसेज सेंड करने की सुविधा देता है, लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए विडियो कॉल ना कर पाने की कमी यूजर्स को खल रही थी.
⚡ अब तक गूगल असिस्टेंट को विडियो कॉल करने का कमांड देने पर वह बाई डिफॉल्ट विडियो कॉलिंग के लिए Google Duo और मोबाइल डेटा को यूज करता है.
आईफोन्स को नहीं मिला फीचर
माना जा रहा है कि यह फीचर अभी केवल ऐंड्रॉयड के लिए रोलआउट किया गया है. आईफोन्स के लिए फिलहाल के फीचर अभी नहीं दिया गया है.
आने वाले कुछ दिनों में यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.
Comments
Post a Comment